फर्जी मतदान की सूचना पर दौड़े प्रशासनिक अधिकारी जांच के बाद सब कुछ सही पाया गया।
मवाना इसरार अंसारी। नगर निकाय मवाना पालिका के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग का मामला सामने आने पर हंगामा खड़ा हो गया फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भाजपा वार्ड प्रत्याशी ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। बता दें कि नगर के मेरठ रोड बस स्टैंड के समीप नवजीवन किसान इंटर कॉलेज के बालिका अनुभाग विद्यालय में बने बूथ पर आधा घंटा मतदान बाधित रहने के बाद अधिकारियों द्वारा जांच के बाद फिर शुरू किया गया। बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास नवजीवन बालिका विद्यालय में वार्ड-16 का मतदान बूथ बनाया गया था। शाम करीब 3:30 बजे भाजपा से वार्ड प्रत्याशी बबीता ने कुछ बुर्कानशी महिलाओं पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो वे भी बूथ पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की। सूचना पाते ही एसडीएम मवाना अखिलेश यादव,, एसपी देहात कमलेश बहादुर एडीएम ई अमित कुमार आदि अधिकारी मय फोर्स के बूथ पर पहुंच गए। एसडीएम ने लाइन में लगे मतदाताओं के आधार कार्ड आदि चेक किए जो सही पाए गए। जिसके चलते वहीं अधिकारियों ने किसी प्रकार की गड़बड़ होने से इनकार किया है। वहीं बीजेपी सभासद प्रत्याशी का आरोप है कि अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही फर्जी मतदान करने वाली महिलाएं फरार हो गई । सभासद प्रत्याशी के काफी हंगामे के बाद फिर से मतदान शुरू कर दिया गया। एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सब कुछ जांच कर ली गई है कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। उनके आदेश पर उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने स्वयं सबके आधार कार्ड आदि चेक कर लिए हैं सब कुछ सही पाया गया है। इसके बाद मतदान सुचारू रूप से शुरू हो सका।