प्रशासन के कड़े बंदोबस्त और निगरानी में संपन्न हुई नगर निकाय चुनाव की मतगणना।
मवाना इसरार अंसारी। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मवाना तहसील के अंतर्गत आने वाले जहां 6 नगर पंचायत तथा माना पालिका अध्यक्ष पद एवं पार्षद प्रत्याशियों की मतगणना संपन्न हुई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी प्रकार की लापरवाही के बगैर सकुशल मतगणना संपन्न कराई गई। इस दौरान एसपी देहात कमलेश बहादुर क्षेत्र में दौरा करते रहे और पल-पल की अपडेट लेते रहे। मवाना नगर में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सदैव तत्पर रहे। इस दौरान नगर के फ्लावर रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे। संपूर्ण मतगणना पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई। इस दौरान मवाना नगर में पालिका अध्यक्ष पद के लिए अखिल कौशिक ने विजयश्री हासिल की और निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर नरेश चंद्रा को 2364 मतों से पराजित कर विजयश्री प्राप्त की इस दौरान अखिल कौशिक के निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।