सरकार के बड़े-बड़े वादों को ठेंगा दिखाता फलावदा थाना क्षेत्र का बुनियादपुर,,,,  गांव में नहीं है श्मशान घाट खेतों में जलाते हैं मृतकों के शव ग्रामीणों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना,,,,

सरकार के बड़े-बड़े वादों को ठेंगा दिखाता फलावदा थाना क्षेत्र का बुनियादपुर,,,,  गांव में नहीं है श्मशान घाट खेतों में जलाते हैं मृतकों के शव ग्रामीणों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना,,,,


ब्यूरो इसरार अंसारी। जहां उत्तर प्रदेश सरकार जनमानस की सुविधाओं के लिए सबका साथ और सबका विकास का ढिंढोरा पीट रही है वही मवाना तहसील क्षेत्र के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव बुनियादपुर में श्मशान घाट न होने से लोगों में रोष व्याप्त है लोग मुर्दे को अपने खेतों में जलाने के लिए मजबूर हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है कई बार मौसम खराब होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पाता प्रदेश सरकार प्रदेश में बड़े-बड़े विकास कार्यों का दावा करती रहती है और कई बार योगी  सरकार ने भी श्मशान और कब्रिस्तान को लेकर आदेश भी पारित किए हुए हैं जिस गांव में शमशान व कब्रिस्तान नहीं है उसमें श्मशान , कब्रिस्तान की व्यवस्था की जाए  कई वर्षों से गांव के लोग श्मशान घाट बनाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं पर लोगों को उनके हाथ केवल निराशा ही लगती है गांव के लोगों ने बताया  गांव में एमएलसी की जमीन काफी है जिस पर श्मशान घाट बनाया जा सकता है मौसम खराब होने के कारण  अंतिम संस्कार ठीक से नहीं हो पाता हैं वही सभी सरकारी दावे फेल हो रहे हैं अब निकाय चुनाव के बाद ग्रामीणों ने कहा कि एक बार फिर प्रयास करेंगे कि गांव में अंतिम पड़ाव का इंतजाम हो जाए नहीं तो आने वाले 20 24 लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।