नगर निकाय चुनाव के बाद संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं..... 124 शिकायतों में 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया एडीएम एफ पंकज वर्मा ने पारदर्शिता के साथ शिकायतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

नगर निकाय चुनाव के बाद संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं..... 124 शिकायतों में 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया एडीएम एफ पंकज वर्मा ने पारदर्शिता के साथ शिकायतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर निकाय चुनाव के बाद शनिवार को आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में एडीएम एफ पंकज वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें एडीएम के साथ उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव सीओ सदर देहात देवेश सिंह तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने फरियादियो की जनसमस्या को सुना ओर कुछ समस्याओ का समाधान भी कराया। मवाना तहसील दिवस में कुल 124 शिकायत पत्र आए जिसमें से 18 शिकायतों का निस्तारण एडीएम एफ पंकज वर्मा की अध्यक्षता में कराया गया। बता दें कि ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव के चलते मवाना तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम पंकज वर्मा के साथ-साथ एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ सदर देहात देवेश सिंह ने संयुक्त रूप से फरियादियो की जनसमस्या को सुना और कुछ समस्याओ का समाधान भी कराया। इस मौके पर राजस्व विभाग की 58, पुलिस की 26, विकास, की 5, अन्य 35 शिकायत पत्र आए जिसमें अधिकारियों ने 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। एडीएम एफ पंकज वर्मा ने तहसील समाधान दिवस में कई अधिकारी नही मिलने पर नाराजगी जताई ओर स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए हैं।  इसी क्रम में समाधान दिवस में पहुंचे शिकायत पत्रों का पारदर्शिता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए समाधान दिवस सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2:00 बजे तक फरियादियों की जन समस्याएं सुनी गई।