कृषक के स्काउटों ने लगाई छबील मीठे शरबत का वितरण किया प्रधानाचार्य ने की पुरस्कारों की बरसात।

कृषक के स्काउटों ने लगाई छबील मीठे शरबत का वितरण किया प्रधानाचार्य ने की पुरस्कारों की बरसात।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर के ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज के स्काउटों ने जिला सचिव स्काउट गाइड मेरठ के आदेशों का पालन करते हुए प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं स्काउट मास्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के मुख्य द्वार पर छबील लगाकर तपती गर्मी से परेशान राहगीरों को रूहअफजा शरबरत का वितरण किया। जिसमें सैंकड़ों स्काउट व छात्र छात्राओं ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडा व मीठा शरबत राहगीरों को पिलाया। जिसमें दिनभर सैंकडों लोगों की प्यास बुझाई गई। राहगीरों ने विद्यालय की इस पहल की जमकर सराहना की है। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यास व्याकुल राधिका को पानी पिलाना उसे नया जीवन देने के समान है इसलिए सभी को अपनी क्षमता अनुसार अपने-अपने क्षेत्र में गर्मी के मौसम में इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए यह समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि एक दशक पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं चौपालों वह बैठकों में पूरे जेस्ट महा पुण्य प्राप्ति के लिए मिट्टी के नए घडो मैं पानी भर कर रखती थी ताकि उन्हें पैसों की प्यास बुझाने से पुण्य प्राप्त हो सके। वही दूसरी ओर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कक्षा 9 व कक्षा दस के कला, डिबेट व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।