रंगो, खुशियों और हर्ष उल्लास के साथ मनाई होली
होली के पावन पर्व पर विनायक विद्यापीठ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत माधुरी डांस एकेडमी की डायरेक्टर माधुरी मिश्रा द्वारा संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजी0 विकास कुमार, डीन एकता सिंधु, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकेल्टी मेंबर्स की उपस्थिति में सरस्वती मां के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर की गई। इस दौरान संस्थान में बीएससी एवं एमएससी (होम साइंस) की छात्राओं द्वारा कैफेटेरिया का आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार व्यंजनों की इंस्टॉल लगाई गई जिसका मुख्य अतिथि, संस्थान के सभी विद्यार्थियों एवं फैकेल्टी मेंबर्स ने लुफ्त उठाया। तत्पश्चात विनायक विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गानों पर ग्रुप डांस कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। जज द्वारा बीबीए के डांस ग्रुप को प्रथम स्थान दिया तथा उनको ट्राफी देकर सम्मानित किया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट लेकर सम्मानित किया। संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं फैकेल्टी मेंबर्स को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली आपसी एकता, भाईचारा और सर्व स्वभाव को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है, उन्होंने सभी को होली को सद्भावना एवं सुरक्षित तरीके से खेलने का संदेश भी दिया। वही निदेशक इंजी विकास कुमार ने भी होली की शुभकामनाए दी और कहा कि होली पर रंग और गुलाल लगाने का मकसद जीवन को रंगीन बनाने से है और सभी का जीवन रंगीन हो, समाज में उदासी का वातावरण न हो, इसी विचार को ध्यान में रखते हुए होली खेले। समारोह के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल एवं अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मंच का कुशल संचालन बीजेएमसी विभागाध्यक्ष सारिका गौतम द्वारा किया गया।