कार्य में शिथिलता के चलते 19 बीएलओ के विरूद्ध एफआईआर के आदेश

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता के चलते बागपत विधानसभा क्षेत्र के 19 बीएलओ के विरूद्ध एफआईआर के आदेश हुए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने कोतवाली को निर्देश दिए।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण और पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के लिए विधानसभा वार बीएलओ की नियुक्ति की गई है। बागपत विधानसभा में भी नियुक्त बीएलओ को तत्काल पुनरीक्षण कार्य के लिए सामग्री प्राप्त करनी थी। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, मंगलवार 3 अक्टूबर तक भी 19 बीएलओ विकास राठी, अनिल कुमार, शशिबाला, सपना गुप्ता, प्रियंका शर्मा, दीपिका, मोनिका शर्मा, इमरतपाल सिंह, शालू त्यागी, राजीव शर्मा, अतुल शर्मा, महिपाल सिंह, प्रतिष्ठा यादव, सुधा शर्मा, अनु रानी, सुधीर कुमार, पूनम रानी, सुधीर कुमार और मुकेश कुमार ने सामग्री प्राप्त करने में रुचि नही दिखाई, जिसपर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की है तथा सभी बीएलओ के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करने को आदेशित किया है।