उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर लगाया अनियमिता और पुराने राशन को बांटने का आरोप

उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर लगाया अनियमिता और पुराने राशन को बांटने का आरोप

कंक्रीट मिले हुए राशन को देखकर भड़के उपभोक्ता
बहसूमा। नगर के बटावली मार्ग पर स्थित राशन की दुकान पर उपभोक्ताओं ने पुराना राशन बढ़ता देख हंगामा करना शुरू कर दिया। उपभोक्ताओं का कहना था कि जो राशन उन्हें बांटा जा रहा है वह काफी पुराना है तथा उसमें कंक्रीट मिला हुआ है। उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर समय से राशन न देने का भी आरोप लगाया। हंगामा की सूचना पर चैयरमेन मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने एसडीएम को पूरा मामला बताते हुए जांच अधिकारी मौके पर बुलाकर राशन के सैंपल भरवाये। हालांकि फिलहाल राशन का वितरण बंद कर दिया गया है।
बताते चले की नगर के बटावली मार्ग पर राशन डीलर प्रदीप गौतम शनिवार को राशन बांट रहा था। इसी बीच राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं ने यह कहते हुए राशन लेने से मना कर दिया कि जो राशन उन्हें बांटा जा रहा है वह  राशन काफी पुराना है तथा उसमें कंक्रीट मिली हुई है इसलिए वह इसे नहीं लेंगे। उपभोक्ताओं और राशन डीलर प्रदीप गौतम के बीच काफी देर तक नोक झोंक भी होती रही लेकिन उपभोक्ताओं ने राशन लेने से साफ मना कर दिया उन्होंने कहा कि वह तभी राशन लेंगे जब उन्हें नया राशन मिलेगा। उन्हें पुराना राशन लेना किसी भी हाल में मंजूर नहीं है। इसी बीच किसी उपभोक्ता ने नगर के चैयरमेन सचिन सुकड़ी को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर नगर के चैयरमेन सचिन कुमार सुकड़ी, सभासद वीरेंद्र नागर, सभासद दीपक, सभासद अरुण जाटव, गौरव राजवंशी, विनोद, अमन गोयल, मोनू आदि मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राशन डीलर की शिकायत एसडीएम मवाना से कर दी। एसडीएम मवाना ने तुरंत ही जांच के लिए एक टीम को मौके पर भेजा। जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार आदेश कुमार और एआरओ नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर उपभोक्ताओं से बातचीत करते हुए उनकी परेशानी पूछी और जांच में पाया कि जो राशन उपभोक्ताओं को बांटा जा रहा है वह काफी पुराना है तथा उसमें कंक्रीट मिली हुई है। नायब तहसीलदार ने बताया कि जब उन्होंने इस बाबत राशन डीलर प्रदीप कुमार गौतम से बात की राशन तो पुराना है लेकिन उसे ऊपर से जैसा राशन मिला है उसी को वह बांट रहा है। जांच अधिकारी मौके पर जांच करने के बाद राशन के सैंपल भरकर वहां से  वापस लौट गए तथा अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम मवाना को सौंपने की बात कह गये। फिलहाल राशन नहीं बाटा जा रहा है। राशन डीलर प्रदीप कुमार गौतम का कहना है कि उन्हें ऊपर से जो जैसा भी राशन दिया जा रहा है वह उसे ही बांट रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपी को निराधार बताया है।