नवविवाहिता पत्नी घर से जेवर व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार
बहादुरगढ़ हापुड़
गजेन्द्र पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम खंजरपुर थाना व तहसील मोदीनगर की शादी नेहा पुरी अमात हाल निवासी ग्राम सलोनी तहसील गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के 2 माह पूर्व सम्पन्न हुई थी !
इस शादी को सम्पन्न कराने में मध्यस्थता मेरी पत्नी के सगे जीजा पंकज उर्फ पुत्र गजेन्द्र गुड्डू व सगी बहन पूजा पत्नी पंकज दोनो निवासी ग्राम सलोनी तहसील गढ़मुक्तेश्वर
1 माह पूर्व रिश्तेदारी में मृत्यु होने के कारण परिवार के सभी सदस्य पत्नी को घर पर छोड़कर रिश्तेदारी में चले गए मौके का फायदा उठाकर हमारे घर से एक लाख रुपये मेरी माता के बक्से में सोने के कुंडल लेकर अंगूठी दो तोले की सोने की चेन, पायल (पाजेब) चान्दी की व अन्य कीमती सामान अपने साथ लेकर फरार हो गयी। इस घटना के बारे में जब हमने इसकी सगी बहन पूजा व जीजा पंकज को सूचना दी तो इन दोनो ने 10 दिनो मे
नेहा को ढूंढकर घर वापस लाने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक नेहा का कोई भी पता नही ढूंढ सके और हमें अब तक गुमराह करते आ रहे है तथा हमें ऐसी आशंका है
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया
यह लोग फर्जी विवाह कर घरो से सामान लूटने वाले एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य कर रहे