2027 आगाज समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी सरकार में चलेगा साथ रविंद्र चौधरी up

2027 आगाज समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी सरकार में चलेगा साथ रविंद्र चौधरी up



गढमुक्तेश्वर 
समाजवादी पार्टी के पुर्व विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र चौधरी सिंभावली में राठी फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल हुए शादी समारोह में अपने चिरपरिचित से वार्ता करते हुए कहा 2027 के आने वाले विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना आगाज कर दिया है 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के लोगों को समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव साथ लेकर चलेंगे गढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में भाजपा के रथ को रोककर समाजवादी पार्टी फिर इतिहास रचेगी गढ विधानसभा क्षेत्र के रुके हुए रथ को विकास के पथ पर आगे ले जाया जाएगा क्षेत्रीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्र चौधरी विधायक बनकर गढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे किसानों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर स्थान करने का काम करेंगे इस अवसर पर अजीत सिंह साहब सिंह संदीप कुमार राजवीर सिंह मेहर सिंह महाराज सिंह जयपाल सिंह राजेंद्र सिंह राजकुमार सिंह प्रेम सिंह प्रमोद कुमार संध्या सिंह सचिन कुमार क्षेत्र के सैकड़ो सम्मानित लोग शामिल रहे !