छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल शॉट पुट खेलों में सिल्वर मेडल विजेता को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल शॉट पुट खेलों में सिल्वर मेडल विजेता को किया सम्मानित

संवाददाता डॉ अरुण राठी

बडौत।शहर के जेपी पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर में आयोजित शॉट पुट सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे स्कूल के छात्र को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया तथा छात्रों से खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी संस्था का नाम तथा अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

बता दें कि,छत्तीसगढ़ की रायपुर में एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इसमें देश-विदेश के सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ी छात्र शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में 6 गल्फ कन्ट्री, सऊदी अरेबिया, बेहरीन, ओमान,कतर व कुवैत देशों के खिलाड़ी छात्रों ने भी भाग लिया था। प्रतियोगिता में जेपी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वहीं अभय त्यागी ने शॉट पुट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। शानदार जीत पर उसे सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। 

स्कूल की निदेशिका शरन शर्मा ने विजेता छात्र को मेडल पहनाकर बधाई दी और कहा कि, छात्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस दौरान निदेशक गौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा, उप प्रधानाचार्य अरुण शर्मा, शारीरिक शिक्षक विनय सहरावत,अनुज उज्ज्वल आदि मौजूद रहे।