भागवत कथा की अमृत वर्षा के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा,श्रीसैन भक्त मंदिर में आयोजन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे में शुक्रवार को श्रीसैन भक्त मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। सिर पर कलश सजाए श्रद्धालु महिलाओं ने बैंड बाजे व भव्य झांकियों के साथ नगर में भ्रमण किया।
कलश यात्रा पूजा अर्चना के साथ अहिरान स्थित श्रीसैन भक्त मंदिर से शुरू हुई। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के भजनों के साथ यात्रा ने समूचे कस्बे में भ्रमण किया। यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। महिला नये वस्त्रो में सजी-धजी सिर पर कलश लिए हुए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। बैंड बाजे और भगवान की झांकियों के साथ निकली यात्रा के दौरान कस्बे के मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल यात्रा के साथ चला। करीब तीन घंटे के भ्रमण के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां भागवत की अमृत वर्षा हुई।