पुत्र की हत्या के खुलासे में देरी से आहत पिता ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति

पुत्र की हत्या के खुलासे में देरी से आहत पिता ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत । पुत्र की हत्या का खुलासा, मुकदमे में धारा 304 को 302 में बदलने तथा 11 दिसम्बर तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर इच्छा मृत्यु की अनुमति को लेकर एडवोकेट धीर सिंह ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन। 

कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव निवासी एड धीरसिह तोमर ने अपने पुत्र अक्षय कुमार उर्फ भूरा की एक्सीडेंट के दौरान 11 नवंबर को हुई मौत को हत्या करना बताया था तथा तहरीर देकर कार्रवाई और खुलासे की मांग की थी। वहीं पुलिस द्वारा उक्त मामले में धारा 304 में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।एड धीरसिह तोमर ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ,जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया। 

बता दें कि,इस प्रकरण को लेकर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने धरना भी दिया था ,मगर मामले का अभी तक खुलासा नहीं होने के कारण परिजनों में आक्रोश पनप रहा है। हत्याकांड को खुलवाने की मांग को लेकर एड धीरसिह तोमर ने बताया कि, अगर 11 दिसंबर तक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा नहीं किया, तो धीरसिंह तोमर सपरिवार अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लेगा । इससे पूर्व एड धीरसिह तोमर सभी अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगा चुका है।