इफको निदेशक पद चुनाव के प्रारंभिक चरण में निर्वाचित हुए सात जनपदीय प्रतिनिधि

इफको निदेशक पद चुनाव के प्रारंभिक चरण में निर्वाचित हुए सात जनपदीय प्रतिनिधि

नौ प्रत्याशियों में 7 प्रत्याशी हुए विजयी, रायबरेली के दो प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

रायबरेली। इफको बोर्ड के निदेशक पद पर चुनाव हेतु प्रारंभिक चरण में जनपदीय प्रतिनिधि मंडल की चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई नियमानुसार सात प्रतिनिधियों का चयन होना था परंतु सात के स्थान पर नौ सदस्यों द्वारा नामांकन कर दिया गया जिसमें रायबरेली से दो‌ तथा उन्नाव से एक महिला प्रतिनिधि एवं जनपद लखीमपुर से चार प्रतिनिधियों के साथ-साथ दो अन्य सदस्यों द्वारा नामांकन कर दिया गया 9 उम्मीदवारों के हो जाने के परिणाम स्वरुप चुनाव कराया गया गत दिवस राज्य कार्यालय इफको लखनऊ में चुनाव अधिकारी‌ डॉक्टर आनंद कुमार द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के उपरांत लगभग 10 बजे से मतदान प्रारंभ कराया गया जिसमें 17 मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना था सभी मतदाताओं ने समय पर पहुंचकर मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग का फैसला बंद कर दिया शाम 5 बजे के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा मतपत्रों की गणना की गई जिसमें 7 प्रत्याशियों को विजई घोषित किया विजई घोषित होने वाले प्रत्याशी । रायबरेली से विजय बहादुर सिंह तथा विनय कुमार, रहे तो उन्नाव से श्रीमती गोमती देवी, एवं लखीमपुर से रामदत्त पांडे, कुंवर सिंह, ब्रह्मादीन तथा नीरज पांडे को मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद दिया अन्य दो प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा। इस मौके पर चुनाव अधिकारी डॉ आनंद कुमार ने सभी विजई प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं प्रेषित की वही जब इस जीत की जानकारी रायबरेली के रहने वाले दोनों विजयी प्रत्याशियों के इष्ट मित्रों को चली तो दोनों लोगों के घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वही मलिक मऊ ‌चौबारा निवासी एवं कृषि वानिकी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व आईएफएफडीसी के निदेशक के पद पर रहे विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कोई भी चुनाव हो जीतने तक प्रत्याशी बड़ी असमंजस की स्थिति में होता है। वही हरदोई निवासी एवं कृषि वानिकी के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि इस पद के लिए मेरा पहला चुनाव था ईश्वर की कृपा से मुझे सफलता प्राप्त हुई और मैं विजई घोषित हुआ अपनी जीत के लिए दोनों विजेताओं द्वारा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।