पूर्वी नहर यमन में पानी न आने से सूख रही फसलें, रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा ने दिल्ली में चीफ से की वार्ता

पूर्वी नहर यमन में पानी न आने से सूख रही फसलें, रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा ने दिल्ली में चीफ से की वार्ता

••अगले दो दिन में नहर यमन और उससे निकलने वाले रजबाहों में पानी छोडे जाने का आश्वासन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए रालोद कार्यकर्ता चलाएंगे अभियान।किसानों, कमेरों, व्यापारियों सहित युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए भी रालोद रहेगा सक्रिय। 

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि, प्रदेश और केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी के चलते हमारा नैतिक दायित्व है कि, अपने नेता तथा पार्टी सुप्रीम जयंत चौधरी के दिशा निर्देशों के तहत जन जन की उम्मीदों को पूरा करने के लिए सतत् प्रयास जारी रखें। कहा कि, योजनाबद्ध तरीके से हर क्षेत्र में वरीयता के आधार पर विकास व समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसी क्रम में भीषण गर्मी के बावजूद पूर्वी नहर यमन में पानी न आने से जहां किसानों की फसलें सूख रही हैं, इसके लिए तत्काल ही दिल्ली में नहर यमन के चीफ से वार्ता कर नहर में पानी छोडे जाने की मांग की गई, जिस पर उन्होंने अगले दो दिन में नहर यमन और उसके सहायक राजबाहों में पानी छोडे जाने की बात कही। 

रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जितेंद्र प्रधान सूप, सतेन्द्र नसौली, सुभाष बावली तथा प्रदीप शर्मा खेडकी आदि ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर को पश्चिम उप्र की चौगामा नहर में बरसों से पानी न छोडे जाने की बात भी रखी।