साप्ताहिक मार्केट बंदी कराने के लिए डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
••साप्ताहिक छुट्टी बुधवार को यदि मार्केट गुलज़ार रहा तो संबंधित अधिकारी का पुतला दहन : प्रवीण वर्मा
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। बाजारों में साप्ताहिक बंदी संघर्ष के श्रमिकों को एक बार फिर मिला उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य का साथ। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने साप्ताहिक बंदी लागू कराने के दिए निर्देश। वहीं पत्र प्राप्ति से उत्साहित श्रमिकों ने आदेश का पालन न करा पाने की स्थिति में श्रम प्रवर्तन अधिकारी का पुतला दहन करने की दे डाली चेतावनी।
बाजारों में साप्ताहिक बंदी के आदेश को प्रभावी तरीके से लागू कराने को संघर्ष कर रहे बडौत श्रमिक एसो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आगामी बुधवार को नगर के बाजार गुलज़ार रहने की स्थिति में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पुतला दहन करने की चेतावनी दी है। समझा जाता है कि,उनकी यह चेतावनी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा एसो के अध्यक्ष को लिखे गए पत्र से उत्साहित होकर की गई है। डिप्टी सीएम ने बागपत के डीएम को बुधवार में साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने को लिखित निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, 11 जून को बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करा कर साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग की थी।जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 14 जून पत्र द्वारा डीएम बागपत को आदेश दिए जाने की बात कही।
अब श्रमिक एसोसिएशन ने तय किया है कि,इस आदेश के बावजूद अगर आगामी बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन बड़ौत का मार्केट गुलजार रहता है, तो बड़ौत के श्रमिक बड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा।यह कार्यक्रम नगर के बीच बाज़ार लगी नेहरू मूर्ति के सामने दहन करेंगे ।