सरकारी अवकाश के आदेशों के बाद भी खुले स्कूल

शामली जनपद में योगी सरकार के नियमों के नहीं कोई मायने

सरकारी अवकाश के आदेशों के बाद भी खुले स्कूल

सरकारी अवकाश के आदेशों के बाद भी खुले स्कूल

शामली जनपद मे शिक्षा विभाग के आदेशों को नही मानते स्कूल संचालक।बुधवार के दिन मोहर्रम पर्व के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश मे सरकारी अवकाश घोषित था।सरकारी अवकाश के आदेशों की अवहेलना करते हुए कुछ स्कूल संचालकों द्वारा स्कूल पूर्व दिनों की भांति संचालित किये गये।अवकाश के दिन स्कूल होने के संबंध मे भनेड़ा उद्दा के होली मदर अकेडमी स्कूल के संचालक प्रदीप शर्मा का कहना था कि उन्हे अवकाश के बारे मे जानकारी तो थी लेकिन कुछ बच्चों को मोहर्रम पर्व की जानकारी नही होती तो उन्हे इस बारे मे समझाया जायेगा।कुछ सूचना तो मिली थी लेकिन हमने सोचा काम देकर छुट्टी कर देंगे।हम इस त्योहार की जानकारी एडवांस मे नही दे सकते थे।कोई बात नही हम छुट्टी कर देंगे।वहीं इस बारे मे जब बेशिक शिक्षा अधिकारी जनपद शामली से स्कूल खुले होने के संबंध मे जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी स्कूल खुले होने की जानकारी कस मामला उनके संज्ञान मे नही है संज्ञान लेकर संचालित स्कूल के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।