भाकियू चढूनी की सरूरपुर में आयोजित बैठक में अनेक किसानों ने ली सदस्यता

भाकियू चढूनी की सरूरपुर में आयोजित बैठक में अनेक किसानों ने ली सदस्यता

••अर्जुन चौधरी को युवा प्रकोष्ठ में बनाया जिला महामंत्री

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जनपद में भारतीय किसान यूनियन चढूनी अपनी पकड मजबूत बना रहा है। जहां भाकियू टिकैत का दबदबा हुआ करता था, उस जनपद में अनेक किसान यूनियन वजूद में आ चुकी हैं तथा किसानों के मुद्दे पर एक दूसरे के आंदोलन शुरू करने से पहले ज्ञापन, धरना व प्रदर्शन आदि पर आमादा रहते हैं। 

ग्राम सरूरपुर में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की संवाद बैठक में जिला सचिव मेरठ अनुज राठी के अनुमोदन पर अर्जुन चौधरी पुत्र सतेंद्र निवासी सरूरपुर को युवा संगठन में ज़िला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया तथा साथ ही कई लोगो ने भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की सदस्यता ग्रहण की।उक्त नियुक्ति अभिषेक ठाकुर युवा प्रकोष्ठ के एनसीआर अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर के द्वारा दी गई। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आयुषी सिंधु तेवतिया ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि,किसी भी जन समस्या का निवारण तभी संभव है, जब संबंधित लोगों के मध्य एकता होगी और अपने कार्य के प्रति ईमानदारी होगी ,तभी सफलता मिल सकती है। युवाओं से अनुरोध किया कि, हमारी पीढ़ी आंदोलनकारी के रूप में शायद आख़िरी पीढ़ी है, इसलिए सभी लोग संगठित होकर जाग्रत हों ।

मौक़े पर आशीष तेवतिया प्रदेश मीडिया प्रबंधन अधिकारी, अभिषेक ठाकुर एनसीआर अध्यक्ष युवा,अनुज राठी ज़िला सचिव मेरठ, शोबीर सिंह ज़िला उपाध्यक्ष मेरठ, अभिषेक तेवतिया ज़िलाध्यक्ष हापुड़, मेरठ मंडल महासचिव सुनील चौधरी , अर्जुन, मुकुल,सतबीर सिंह, राजवीर सिंह, सुंदर, तीजू, कृष्ण , राजीव, राजेंद्रआदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे।