हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर धौलाना तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न जनपद की तीनो तहसीलों में प्राप्त हुई 93 शिकायतें, 10 का मौके पर कराया गया निस्तारण* तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय अंतर्गत करें निस्तारण : जिलाधिकारी

हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर धौलाना तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न   जनपद की तीनो तहसीलों में प्राप्त हुई 93 शिकायतें, 10 का मौके पर कराया गया निस्तारण*   तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय अंतर्गत करें निस्तारण : जिलाधिकारी
हापुड़।
 गढ़मुक्तेश्वर तहसील में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 02 का मौके पर अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया गया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित जनपदीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत का समाधान पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना चाहिए एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए। जिलाधिकारी तहसील दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें, जिन शिकायतों में जांच के उपरांत करवाई की जानी है उसमें अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करने के उपरांत ही शिकायत का निस्तारण करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी, तहसीलदार गढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही हापुड़ तहसील में मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जहां पर 17 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 03 का निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराया गया। इसी क्रम में धौलाना तहसील की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस  में आई शिकायतो को सुना। सम्पन्न हुए धौलाना तहसील दिवस में 35 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 05 का निस्तारण किया गया।