डोंडी पिटवाकर मुख्य आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा ,बसी गांव में हिमांश हत्याकांड का मामला

डोंडी पिटवाकर मुख्य आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा ,बसी गांव में हिमांश हत्याकांड का मामला

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र के बसी गांव में भांजे हिमांशु की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी अक्षय फौजी के घर पर शुक्रवार को डोंडी पिटवाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

बता दें,बसी गांव में 30 दिसंबर की रात मेरठ के छुर गांव से मामा के घर आए हिमांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सबूत मिटाने के लिए उसका शव पुरा महादेव के पास हिंडन नदी में फेंक दिया गया था। हिमांशु के पिता धीर सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 4 जनवरी को हिमांशु के मामा-मामी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दो अन्य आरोपियों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था।पुलिस ने रिमांड के दौरान उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक और हिमांशु के कपड़े बरामद किए थे। मुख्य आरोपी अक्षय फौजी अभी भी फरार है। 

शुक्रवार को पुलिस ने बसी गांव में डोंडी पिटवाई और अक्षय फौजी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं हुआ, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।