रंगारंग कार्यक्रमों से संपन्न हुआ रासेयो का शिविर, जीवन में कर्तव्य बोध और अनुशासन के लिए शिविर का महत्व: जितेंद्र जैन

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर बडौत के प्रसिद्ध समाजसेवी वअंग्रेजी के विद्वान नेहरू बाल अकादमी बड़ौत के अध्यक्ष जितेंद्र जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरला जैन मुख्य अतिथि रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष ईश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता कार्य समिति सदस्य अशोक कुमार जय श्रीराम एवं अनिल गांधी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल एवं श्रीमती संतोष गुप्ता ने भी सरस्वती के चित्र के सम्मुख फूल अर्पित किए।समापन पर स्वयं सेविकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीष लेते हुए सरस्वती वंदना व मनमोहक स्वागत गान से हुआ।वहीं देश प्रेम से ओतप्रोत एक प्रस्तुति के माध्यम से छात्राओं ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों को भाव विभोर कर दिया ।
स्वागत गान हरियाणवी नृत्य, ओल्ड एज होम, नृत्य नाटिका, साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का संदेश महाभारत कृष्ण द्रौपदी संवाद नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में कुमारी खुशी, हर्षिता, अवनी, मुस्कान, साक्षी, स्वीटी, सपना आदि ने भाग लिया। संचालन डॉ निर्मला गौतम एवं शिल्पा वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ शमा परवीन, डॉ राखी गुप्ता ,श्रीमती ममता आर्य, श्रीमती अनीता सिंह, प्रवीण कुमार, संजय सैनी, नितिन वशिष्ठ, प्रेमवती, रामकिशोर का सहयोग रहा।