राजभवन को घेरने भाकियू टिकेत ने मुरसान में की समीक्षा बैठक
संवाददाता अनिल चौधरी
हाथरस । मुरसान प्रदेश प्रवक्ता व प्रभारी मध्य प्रदेश गजेंद्र परिहार, जगदीश परिहार प्रमुख महासचिव आगरा मंडल ,प्रभारी महावन तहसील गिर्राज सिंह परिहार पहुंचे मुरसान हाथरस
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए राज भवन लखनऊ को घेरने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रभारी नियुक्त कर जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया है जनपद हाथरस में मनोनीत किए गए प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार ने मुरसान-हाथरस में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बताया कि किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली किसान विरोधी केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित व अधिकारो का लगातार हनन करती जा रही है किसानों की विभिन्न मांग जैसे कि ट्रैक्टर ट्रॉली मैं किसान/ श्रमिकों को लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाना व जुर्माना वसूलना आवारा गोवंश से अपनी फसल की बचाव हेतु किसानों द्वारा लगाए गए कटीले तारों पर प्रतिबंध लगाते हुए जुर्माना वसूल किया जाना एमएसपी पर लिखित गारंटी कानून बनाए जाने आदि बिंदुओं को लेकर के इको गार्डन लखनऊ से राजभवन का घेराव को लेकर के समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देशित किया शासन व प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान किसान विरोधी सरकार को किसानों के प्रति जगाने के लिए 26 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन है जहां से महासंग्राम का बिगुल बजेगा इस महासंग्राम में सभी किसान सरदारी को एकजुट होकर पहुंचने के लिए अपील की
इस अवसर पर प्रमुख महासचिव आगरा जगदीश परिहार,प्रभारी महावन तहसील गिर्राज परिहार गणेश तोमर सत्यदेव पाठक जिला अध्यक्ष हाथरस आशु युवा जिला अध्यक्ष हाथरस भंवर सिंह मंडल उपाध्यक्ष अलीगढ़ साजिद अली जिला महासचिव हाथरस उमेद अली ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदराराऊ हरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मुरसान हाथरस राकेश यादव जिला प्रचार मंत्री रामकिशन पहलवान बाबूलाल अशोक कुमार राममूर्ति सिंह जगबीर मास्टर आदि किसान सरदारी मौजूद रही
सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।