इंटरमीडिएट, हाई स्कूल की परीक्षाएं छात्र-छात्राएं स्वतंत्र होकर दें थानाध्यक्ष शयौपाल सिंह 

इंटरमीडिएट, हाई स्कूल की परीक्षाएं छात्र-छात्राएं स्वतंत्र होकर दें थानाध्यक्ष शयौपाल सिंह 
सिम्भावली
 थाना सिंभावली प्रभारी निरीक्षक   शयौपाल के दिशा निर्देश में एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर मनचलों/शोहदों की चेकिंग करते समय कहा छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्वतंत्रता के साथ दें सिंभावली पुलिस
नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन के प्रति सदैव जागरुक है पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के आदेश अनुसार महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों/युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी जा रही है।_