कांधला। कस्बे के रेलवे रोड स्थित रेलवे मंडी के निकट ओयो होटल में नाबालिक लड़की की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो होटल में कोई भी नाबालिग लड़की नहीं मिली। पुलिस जांच कर वापस लौट गई।
कस्बे के रेलवे रोड स्थित रेलवे मंडी पर ओयो होटल की ब्रांच है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पवार सहित कई लोगो ने पुलिस को सूचना दी कि कस्बे के रेलवे रोड स्थित रेलवे मंडी के ओयो होटल में कई युवक एक नाबालिग लड़की के साथ मौजूद हैं। होटल में नाबालिग लड़की के होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसएसआई समयपाल अत्री भारी पुलिस बल के साथ होटल पहुंचे, और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने होटल के समस्त कागजों की जांच पड़ताल करने के साथ ही होटल में आने जाने वाले लोगों का ब्यौरा भी अपने कब्जे में ले लिया। होटल में नाबालिक लड़की ना मिलने की बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। एसएसआई समयपाल अत्री ने बताया कि होटल में नाबालिक लड़की के होने की सूचना मिली थी, लेकिन होटल में कोई भी नाबालिक लड़की नहीं मिली। होटल मालिक को चेतावनी दे दी गई है कि अगर किसी भी होटल में नाबालिक की एंट्री मिलती है तो होटल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।