धान क्रय केन्द्रों के क्रियाशील न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
शामली। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद में धान खरीद के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने जनपद के सभी खरीद केन्द्र के क्रियाशील न होने पर कडी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप खरीद करने के कडे निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में धान खरीद के संबंध में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने धान खरीद के संबंध में समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि जनपद में खाद्य विभाग के 3, पीसीएफ के 4 सहित कुल 7 क्रय केन्द्र हैं। पीसीएफ के ऊन क्रय केन्द्र पर 2 किसानों से 57 कुंतल की खरीद की गयी है। इसके अलावा थानाभवन केन्द्र पर मंगलवार को एक किसान से धान की खरीद की गयी। इसके अलावा सभी क्रय केन्दों पर संबंधित मंडी समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करा दी गयी है। जिला खरीद अधिकारी द्वारा किसानों के पंजीकरण की जानकारी करने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 52 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। बैठक में डीएम द्वारा जनपद के सभी केन्द्रों के क्रियाशील न होने पर कडी नाराजगी जताते हुए केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गत वर्ष धान विक्रय करने वाले किसानों से संपर्क करें तथा ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों से भी संपर्क कर खरीद को लक्ष्य के अनुरूप खरीद करना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारियों ने बताया कि गत वर्ष धान विक्रय करने वाले किसानों से संपर्क किया गया है, लेकिन अधिकतर किसानों द्वारा इस वर्ष बासमती धान बोया गया है, कुछ किसानों द्वारा एक-दो दिन में धान लाने का आश्वासन दिया गया है। डीएम ने धान बाहुल्य क्षेत्र झिंझाना, थानाभवन, ऊन, महावतपुर के प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों से संपर्क कर एक दो दिन में प्रयास कर खरीद प्रारंभ कराएं। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, जिला प्रबंधक पीसीएफ, मंडी सचिव, खाद्य विभाग व पीसीएफ के सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।