औराई ब्लॉक प्रमुख ने अग्निकांड पीड़ितों के परिजनों को बांटा लंच पैकेट और फल

ग्राम प्रधानों से शासन से की पीडितों को आर्थिक मदद देने की मांग। औराई हादसे में लोग अपने स्तर से पीडितों को कर रहे है मदद

औराई ब्लॉक प्रमुख ने अग्निकांड पीड़ितों के परिजनों को बांटा लंच पैकेट और फल

रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की

भदोही। औराई के नरथुआ में बीते 2अक्टूबर को हुए पंडाल हादसे में घायलों की मदद प्रशासन और जनप्रतिनिधि और समाजसेवी कर रहे हैं। घायलों के देखभाल के साथ साथ परिजनों को भी भोजन व नाश्ता की व्यवस्था की जा रही है।

 शनिवार को भी औराई के ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन मिश्र ने औराई स्थित ट्रामा सेंटर में जाकर घायलों का हालचाल जाना और पीडितों के परिजनों से मुलाकात की तथा सभी को लंच पैकेट और फल भी वितरित किया। इस मौके पर औराई ब्लॉक प्रमुख ने चिकित्सकों से भी बात करके घायलों के ईलाज को लेकर बात की तथा कहा कि किसी भी तरह की घायलों को कोई दिक्कत न हो।

 ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन मिश्र ने कहा कि इस हादसे में जिस तरह जिला प्रशासन के लोग तथा जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी आगे आ रहे है यह एक अच्छी पहल है। कहा कि पीडितों की मदद के लिए जनपद के सभी लोगों को आगे आना चाहिए और यथासंभव मदद करनी चाहिए। इस त्रासदी पर ग्राम प्रधानों ने भी शासन प्रशासन से पीडितों को मदद करने की मांग की है। इस मौके पर बृजेश दूबे, लाल बहादुर गौतम, अश्वनी मिश्र, रामधनी सरोज, राजू जायसवाल, अंकुश शुक्ला, आशीष कुमार दूबे, रमेश पाल, शुरेश यादव, रमेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।