सीएमओ द्वारा सोमईप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित कई जगहों का किया गया निरीक्षण
अनुपस्थिति चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का दिया गया आदेश उरई(जालौन)।मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० एन०डी०शर्मा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमई का निरीक्षण 11 बजे प्रातः किया गया, डा० चन्द्रशेखर कंचन तथा स्वच्छक धर्मेन्द्र अनुपस्थित थे दोनों का एक दिन का वेतन रोका है, तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी जिसे दुरस्त करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय तक 6 रोगी देखे गये थे। अस्पताल के सामने वाहन खड़े किये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। प्रातः 11.20 बजे उपकेन्द्र सोमई का निरीक्षण किया गया ए०एन०एम० गायत्री उपस्थित मिली उनको सफाई व्यवस्था तथा केन्द्र को व्यवस्थित करने एवं प्रचार प्रसार सामग्री केन्द्र पर लगाये जाने के निर्देश दिये गये। प्रातः 11.45 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डारी का निरीक्षण किया डा० कमलेश राजपूत उपस्थित मिले तथा ओ०पी०डी० के रोगी देख रहे थे। डा० धनीराम, बी०पी०एम० रवि, बी०सी०पी०एम० साहिबा अनुपस्थित थी लेकिन 12 बजे निरीक्षण के दौरान आ गये थे इनको कठोर चेतावनी दी गयी कि समय से चिकित्सालय पर उपस्थित हो बी०ए०एम० ब्रजनंदन अनुपस्थित थे इनका 1 दिवस का वेतन रोका गया। पी०एच०सी० हरदोई गूजर का निरीक्षण दोपहर 12.45 पर किया गया सभी कर्मचारी / चिकित्साधिकारी उपस्थित पाये गये दोपहर 01.15 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिरावटी का निरीक्षण किया गया चिकित्सक / फार्मासिस्ट प्रतिकर अवकाश पर थे जिनको चेतावनी दी गयी कि एक साथ प्रतिकर अवकाश में न जायें सफाई व्यवस्था सृदृढ़ करने के निर्देश दिये गये।