पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजीतापुर मे हुआ निपुण महोत्सव का आयोजन!   

पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजीतापुर मे हुआ निपुण महोत्सव का आयोजन!   

निपुण हुये बच्चों को किया गया सम्मानित!

उरई (जालौन)-

कम्पोजिट विद्यालय अजीतापुर में निपुण महोत्सव मनाया गया! जिसमे निपुण हुये बच्चों को सम्मानित किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान फ़ारुख खान् ने की! उन्होने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि कम खाएं, कम अच्छा पहने, कम शौक करे लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये! कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह ने बताया इस योजना में प्री स्कूल से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों में शिक्षा की नींव को मजबूत बनाया जाएगा और इसके लिए एक मिशन के तहत कार्य किया जाएगा! सभी अभिभावक अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजने का कार्य करें और हम सभी अध्यापकों का सहयोग कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाएं! निपुण महोत्सव कार्यक्रम के तहत निपुण हुये छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान एवं एआरपी अमित मिश्रा के द्वारा बच्चों को बैच एवं शील्ड कॉपी पेंसिल पेन दे कर सम्मानित किया गया! इस मौके पर अमित मिश्र, जितेंद्र कुमार हिमांशु कुमार अनुदेशक श्रीमती रंजना एवं गांव के सम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे