डीएम ने कंपोजिट विद्यालय कंडेला व जगनपुरा का किया निरीक्षण

पंचायत सहायक के अनुपस्थित मिलने पर दिए नोटिस जारी करने के निर्देश
शामली। डीएम जसजीत कौर ने गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय कंडेला व जगनपुरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मिली खामियों को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की भी जानकारी ली जहां कुछ बच्चे अनुपस्थित मिले। डीएम ने बच्चों से भी कई सवाल पूछे। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत का सहायक अनुपस्थित मिला जिस पर डीएम ने उसे नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर ने गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय कंडेला व जगनपुरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कंडेला स्थित विद्यालय में निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक मौजूद मिले। डीएम द्वारा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 362 बच्चों में से 260 बच्चे ही उपस्थित है। सडीएम ने जनियर में कक्षा 7 व प्राइमरी में कक्षा 2, कक्षसा एक से कक्षा 5 तक का भी निरीक्षण कर बच्चों को पढवाकर देखा। जो बच्चे बिना यूनिफार्म के आए थे, डीएम ने उन्हें यूनीफार्म में आने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने विद्यालय के आंगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षया किया जहां सभी स्टाफ मौजूद मिला। डीएम ने विद्यालय में साफ सफाई, बाउंड्रीवाल, खिडकी, मल्टी हैंडवॉश मरम्मत आदि के कार्य कराने के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने जगनपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां 215 बच्चों में से 143 बच्चे ही उपस्थित रहे। रसोई का निरीक्षण के दोरान खाना बनता मिला। डीएम ने 4 रसोईयों से जानकारी ली कि वेतनमान मिल रहा है, सभी ने कहा मिल रहा है। डीएम ने कक्षा तीन व चार का भी निरीक्षण करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए। कमरों में जालीदार खिडकी लगवाने व रंगाई पुताई के भी निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षकों ने कई समस्याओं से डीएम को अवगत कराया, डीएम ने सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने विद्यालय में बने पंचायत घर का निरीक्षण किया जहां पंचायत सहायक अनुपस्थित मिला, डीएम ने नाराजगी जताते हुए उसे नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने पंचायत भवन के खाली कमरे में आंगनवाडी सेंटर चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने विद्यालय में लाइब्रेरी का निरीक्षण कर वहां मेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही जो बच्चे यूनिफार्म में नहीं आए थे, उन्हें यूनिफार्म में आने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा डीएम ने कई अन्य जगहोें का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव, खंड विकास अधिकारी कैराना जितेन्द कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रमाधिकारी बाबर खान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।