जेवी कालेज में चौ चरण सिंह जयंती पर विशेष यज्ञ, मिले अद्भुत उपहार!
ब्यूरो डाॅ योगेश कौशिक
सांसद निधि से जयंत चौधरी बनवाएं सिंथेटिक रेसलिंग कोर्ट व रनिंग ट्रैक
•• महाविद्यालय में चौ चरण सिंह शोध संस्थान की हुई घोषणा
बडौत | जनता वैदिक काॅलिज, बडौत में किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर महाविद्यालय में स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। इस दौरान महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह, उपमंत्री श्योदान तोमर, कोशाध्यक्ष डाॅ महक सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जय कुमार सरोहा, उप-प्राचार्य डाॅ मदनपाल सिंह, पूर्व प्राचार्य डाॅ अरूण सोलंकी आदि ने चौ चरण सिंह के जन्म, शिक्षा, किसानों के लिए किए गए जमीदारी उन्मूलन कानून, जातिवाद के खिलाफ उनके कार्य, नैतिकता, ईमानदारी, शिक्षा, संस्कार तथा उनके जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षिका डाॅ पूनम मलिक, गुलवीर सिंह, रवित कुमार आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौ जयन्त सिंह ने किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की जयन्ती पर महाविद्यालय को अपनी सांसद निधि से स्टेडियम में रेसलिंग कोर्ट और खेल मैदान में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक की संस्तुति को महाविद्यालय प्रबन्ध समिति ने किसान दिवस पर क्षेत्र के युवाओं के लिए एक उपहार बताया तथा इसी उपलक्ष्य में प्रबन्ध समिति ने महाविद्यालय में चौ चरण सिंह शोध संस्थान स्थापना करने की घोषणा की तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से चौ जयन्त सिंह का आभार व्यक्त किया।