संस्कृति पब्लिक स्कूल ने कराई नृत्य प्रतियोगिता

संस्कृति पब्लिक स्कूल ने कराई नृत्य प्रतियोगिता

छपरौली संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जयंती पर बच्चों के लिए डांस कम्पीटिशन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर स्वराज पाल दुहूण और प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया।इस अवसर पर डायरेक्टर स्वराज पाल दुहूण ने चौ चरण सिंह को सच्चा गांधीवादी तथा व्यक्तित्व और कृतित्व में एकरूपता रखने वाले अद्वितीय महापुरुष बताया |

प्डांस कम्पीटिशन में इंसा प्रथम, अनिका द्वितीय तथा आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में अभिभावक मोनिका पंवार, सीमा पंवार, प्रीति पंवार और डॉ सचिन पंवार रहे। कम्पीटिशन का निर्देशन अमिता और संचालन सोनम चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ रविता, संगीता, सुनील सरोहा, हिना चौधरी, कृपा शर्मा, निधी शर्मा, नीतू चौधरी, सरिता पांचाल, शिवानी मान और अंजलि आदि का विशेष सहयोग रहा।