जनपद में आयोजित समारोहों तथा आमजन की सहभागिता और उत्साह ने दिल्ली व भरतपुर तक बागपत को दिलाया सम्मान
चौ चरण सिंह जयंती
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौ चरण सिंह की जयंती पर जनपद में रालोद ही नहीं बल्कि हर पार्टी, संगठन व वर्ग के लोग सुबह से ही समारोह की श्रृंखला में मशगूल नजर आए |
इस दौरान यज्ञ, बधाई, पुष्पांजलि, जन्मदिन का केक, विचार गोष्ठी और प्रगतिशील किसानों के सम्मान का दौर चलता रहा | शैक्षणिक संस्थानों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों में भी चौ चरण सिंह जयंती की शुभकामनाएं देते लोग गर्व की अनुभूति करते रहे |
बागपत चूंकि चौ चरण सिंह की कर्मस्थली के रूप में दुनियाभर मे जानी जाती है, इसलिए यहां के किसानों व राजनेताओं में उनके प्रति विशेष स्नेह, सम्मान तथा ऐसे हर बडे कार्यक्रमों में जाने और उपस्थित रहने को चौ साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन मानते हैं | इस दौरान जनपद के विभिन्न समय में मौजूद रहे जनपद के लोग या राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने दिल्ली किसान घाट पर उनकी समाधि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर तथा बाद में राजस्थान के भरतपुर में चौ चरण सिंह जयंती समारोह में प्रतिभाग करने के लिए यात्रा शुरू की |
समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए चौधरी साहब के अनुयायी पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा , रालोद सुप्रीमजयंत चौधरी के निजी सचिव चौ समरपाल , पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर मा सुरेश राणा अरुण तोमर बोबी, गौरव, प्रताप ,पप्पू पहलवान, अनिल तोमर, सचिन राणा ,भरत तोमर आदि सैंकड़ों अनुयायी शामिल हुए |
वहीं बता दें कि, बागपत जनपद के चौ चरण सिंह विचारधारा के पोषक अथवा उनके अनुयायियों की बड़ी संख्या , राजस्थान के भरतपुर में जाकर तथा वहां आयोजित जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए पहले से ही जमीनी स्तर पर जुडकर एहसास कराने में कामयाब रही कि, उनकी कर्मस्थली का बड़ा बूढा ही नहींं बच्चा बच्चा चौ चरण सिंह की आदर्श गांधीवादी छवि और उनकी नीतियों, उपलब्धियों का शु0क्रगुज़ार है |