मंडल स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | जिवाना गुलियांन के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह में खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया।समारोह में स्कूल प्रबंधक योगेंद्र सिंह सौलंकी ने कहा कि ,छात्राओं शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद भी बहुत जरूरी है ,साथ ही खेल के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं।
इस अवसर पर जनपद व मंडल स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन करने वाली छात्रा अक्षिता, चांदनी, तनु, राखी, गुड़िया, रितिका, अमरीशा, पायल, प्रीति, निशा, हिमानी आदि छात्राओं को स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या तेजबीरी, विश्वपाल सौलंकी, चंद्रवीर, विजय, नत्थू सौलंकी, देवेंद्र, प्रमोद, वीर बहादुर आदि मौजूद रहे।