अंगदपुर के शूटर साहिल का सेना में चयन, एकेडमी पर हर्ष
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | अंगदपुर जौहड़ी गांव के ट्रक चालक के पुत्र शूटर साहिल का स्पोर्ट्स कोटे से सेना में हुआ चयन ।
अंगदपुर की आर्यन गेटवेज शूटिंग रेंज कोच अमित श्योराण ने बताया कि , ट्रक चालक अय्यूब श्योराण के पुत्र प्रतिभावान शूटर साहिल ने सेना में वाईबीसी में चयन के लिए
16 अगस्त को जम्मू एंड कश्मीर रेजिमेंट सेंटर जबलपुर में ट्रायल दिया था। बाद में लिखित परीक्षा हुई तथा 20 दिसंबर को सेना द्वारा साहिल को नियुक्ति पत्र भेजा गया। उसको 25 दिसंबर को ज्वाइन करना है।
रेंज पर कोच व साथी निशानेबाजों को जब चयन की सूचना मिली समारोह पूर्वक हर्ष व्यक्त किया गया। इस दौरान तुषार तोमर, प्रिंस गौतम, अर्पण आर्य, सूर्यप्रताप, समीर अख्तर, यश सरोहा आदि मौजूद रहे।