सीनियर वर्ग छात्रों में हुआ दौड़ व गोला फेंक

सीनियर वर्ग छात्रों में हुआ दौड़ व गोला फेंक

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। कस्बे के शीलचंद इंटर कॉलेज में चल रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच दौड़ व गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कालेज प्रांगण में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें सीनियर वर्ग में 100 मीटर में असरफ, इस्राइल सादाब,200 मीटर में लवकुश, असरफ, इस्राइल, 500 मीटर में लवकुश, हिमांशु, निशांत, वहीं 1500 मीटर में हिमांशु निशांत हिमांशु ने बाजी मारी | 

गोला फेंक प्रतियोगिता में निशांत , कोमल, रितिक व लंबी कूद में हिमांशु, अशरफ, सादान रहे | पीटीआई राजीव यादव ने बताया कि, छात्र व छात्राओं का अलग अलग खेल कराया जा रहा है उसके बाद दोनों के बीच सामूहिक प्रतियोगिता कराई जाएगी। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य राम सेवक राम, जनवेद यादव राजीव यादव राकेश द्विवेदी, प्रमोद बिश्नोई, मनोज कौशिक, मुकेश शर्मा, रामभरत पाठक, नवीन गुप्ता, सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |