कोई और नरगिस बंदरों के आतंक की भेंट न चढे, पकड़वाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कोई और नरगिस बंदरों के आतंक की भेंट न चढे, पकड़वाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। रटौल में बंदरों का आतंक बना हुआ है,जिसके चलते कस्बे में बंदरों के हमले में युवती सहित दो की मौतें भी हो चुकी है तथा अनेक बच्चे घायल हो चुके हैं | कस्बे के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।

रटौल में बंदरों का आतंक लगातार बना हुआ है,गुरुवार शाम को ज्ञासुदीन की 22 वर्षीय युवती नरगिस की बंदरों के हमले के चलते छत से गिरने से मौत हो चुकी है,इसके अलावा रटौल में ही पांच माह पहले भी प्रमोद नामक युवक की बंदरों के हमले के चलते छत से गिरने से मौत हो गयी थी | कस्बे में बंदरों का आंतक लगातार बना हुआ है |

बता दें कि,बंदर रटौल में दो वर्ष पहले भी आतंक मचा चुके हैं,जिससे रटौल में सैकडों लोग बंदर के हमले में घायल हो चुके हैं तथा बंदर छतों पर बच्चों महिलाओं को भी निशाना बनाते रहते है,जिससे कस्बे के लोगो को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | 

कस्बे के लोगो ने प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है प्रर्दशन करने वालों में जाहिद, आबिद,सादाब, राज, महीन,इदरीस, अर्स आदि मौजूद रहे।