नगर पालिका मतदाता सूचियों में फर्जीबाड़ा को लेकर समाजवादी पार्टी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
उरई(जालौन)। जिले में नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण एवं संवर्धन का कार्य अंतिम दौर पर चल रहा है। जिसमें नई सूचियों में ग्रामीण क्षेत्रों की मतदाताओं की लंबी संख्या नगर की वोटर लिस्ट में देखी जा रही है। जिसकी शिकायत को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिला अधिकारी चांदनी सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जो वर्तमान समय में नगर निकाय की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण एवं संवर्धन का कार्य चल रहा है जिसमें फर्जी बाड़ा हो रहा है।गांव के वोटों को नगर में फर्जी तरीके से बनवा लिया है जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक है ।समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगरपालिका सूचियों का निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए ताकि गलत तरीके से नगर में बढ़े हुए वोटो को रोका जा सके और मतदान निष्पक्षता से हो सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव, जैनुलाबदीन, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित, जमालुद्दीन, महेश चंद विश्वकर्मा , सुरेंद्र मौखरी , वेदप्रकाश यादव,लल्ला यादव इकबाल मंसूरी, मांडवी निरंजन रेखा परिहार ,धीरज सिंह ,अकील अंसारी ,संतोष कोरी, प्रिंस कुशवाहा, अनूप बाल्मीकि, विनोद वर्मा ,राहुल पिरौना,कयूम करीमी, जाकिर सिद्दीकी, धीरेंद्र सिंह सनी ,अजीत यादव जयपुरा,मीरा राठौर सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।