युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया महिला के साथ दुष्कर्म
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | मेरठ की रहने वाली महिला ने क्षेत्र में पशुओं का व्यापार करने वाले एक गाँव के युवक पर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मेरठ की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ,गत 8 सितंबर को वह भैंस खरीदने एक गांव में आई थी। इसी दौरान वहां मौजूद युवक ने महिला को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बदहवासी की हालत में आ गई थी। इसके बाद युवक ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर वह लोकलाज के चलते वापस चली गई थी।
आरोप है कि, युवक ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा। युवक की करतूत से तंग आकर महिला ने आरोपित के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ डीके शर्मा का कहना था कि ,आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।