31 दिवसीय खडी तपस्या,बसी गांव में बिल्लू भगत जी को नमन करने आ रहे हैं दूर दूर से श्रदालु
समापन पर 5 फरवरी को समारोह व भंडारा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा। बसी गांव में समाज सेवी कपिल ब्राह्मण के सानिध्य में बिल्लू भगत जी द्वारा सर्व समाज के कल्याण के लिए 31 दिन की खड़ी तपस्या की लोगों के आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है। उनकी इस तपस्या को देखने व नमन करने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।
गुरु गोरखनाथ बाबा जाहरवीर भगवान परशुराम की कृपा से चल रही तपस्या को देखने के लिये ग्रामवासी व आसपास के क्षेत्रवासियो की भीड़ उमड़ रही है। समाज सेवी कपिल ब्राह्मण ने बताया कि ,ऐसी तपस्या कभी 150 साल पहले बाबा मानसिंह शर्मा महाराज ने पृथ्वी के अंदर बैठकर की थी, इसी तरीके से इस समय बिल्लू भगत जी समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 31 दिन की खड़ी तपस्या कर रहे हैं।
बताया कि ,उनकी यह खड़ी तपस्या 5 फरवरी तक चलेगी और उस दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की।