इराज राजा बने जाल़ौन के नये कप्तान

इराज राजा बने जाल़ौन के नये कप्तान

उरई । जालौन मे पदस्थ एसपी रबि कुमार का शासन ने गाजियाबाद कमिश्नरेट मे स्थानांतरण कर दिया है।उनके स्थान पर गाजियाबाद मे पदस्थ एसपी ईराज राजा को जालौन का नया एसपी बनाया गया है।नवागन्तुक एसपी जालौन ईराज राजा वर्ष 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से आगरा के गढ़ी भदौरिया के रहने वाले हैं। उनकी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा अलीगढ़ से हुई और वर्ष 2011 में मेरठ से एमबीबीएस की परीक्षा पास की। बिजनौर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहने के दौरान सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद वर्ष 2017 में उनका चयन आइपीएस में हुआ। आइपीएस बनने के बाद उन्हें पहली तैनाती लखनऊ में मिली। इसके बाद फिरोजाबाद और मेरठ में एएसपी रहे। दिसंबर में उन्हें गाजियाबाद का एसपी देहात बनाया गया था । ईराज के पिता डॉ. अशोक कुमार स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक हैं। भाई रिषभ राजा पार्षद और बहन डेंटल सर्जन है। ईराज खाली समय परिवार के साथ बिताने व समय मिलने पर ड्राइविग का शौक रखते हैं।