चित्रकूट -जिला कारागार में बंदियों को दी गयीं विधिक जानकारियां ।

चित्रकूट -जिला कारागार में बंदियों को दी गयीं विधिक जानकारियां ।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फरूख इनाम सिद्दीकी द्वारा सोमवार को जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फरूख इनाम सिद्दीकी ने जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन बंदियों के पास निजी अधिवक्ता नहीं है, उन बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता दिलाए जाने के सम्बन्ध में जेल पैरालीगल वालेण्टियर को प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने जेल पैरालीगल वालेंटियर को सम्बन्धित बंदियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उचित कार्यवाही किए जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जेलर के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए। 

    इस मौके पर जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, उप कारापाल रजनीश कुमार सिंह, बृजकिशोरी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम असिस्टेंट कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।