रामनगर में जनचौपाल: जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।

रामनगर में जनचौपाल: जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।

रामनगर, चित्रकूट: विकासखंड रामनगर में शनिवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक विशेष जनचौपाल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति और स्वच्छता से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों और जल परीक्षण करने वाली महिलाओं से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाना और ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान करना है।

ग्रामीणों को मिली जागरूकता की सौगात

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक और जागरूकता अभियान चलाए गए। अंबर प्रेस पार्टी ने जल संरक्षण का संदेश देने वाले नाटक प्रस्तुत किए, जिसे ग्रामीणों ने सराहा। इसके साथ ही प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन की टी-शर्ट, कैप, बैग और कॉन्फ्रेंस पैड वितरित किए गए।

समस्याओं पर फोकस

ग्राम प्रधानों ने कुछ घरों में पानी आपूर्ति में आ रही समस्याओं को उठाया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य हैंडओवर से पहले सभी शिकायतों का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में कनेक्शन, सप्लाई और पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।

कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों, निर्माण कंपनियों और निरीक्षण टीमों को बचे हुए कार्यों को जल्द और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, ब्लॉक प्रमुख गंगाधर मिश्र, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, सहायक अभियंता गुलाम शिवताब और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह जनचौपाल ग्रामीणों के साथ प्रशासन की सक्रिय सहभागिता का प्रतीक बनी और जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्व पूर्ण कदम साबित हुई।