अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन की मौत, मचा कोहराम
••मृतकों में ओसिक्का गाँव के सतपाल व जगपाल सगे भाई
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के करीब शुक्रवार की देर शाम हुई अज्ञात वाहन से हुई सडक दुर्घटना में तीन की मौत।
बताया गया कि,बामनौली पुलिस चौकी के निकट बाइक सवार दो सगे भाइयों सहित लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बड़ौत अस्पताल भेजा, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बड़ौत -बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस के पास शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार तीन लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार तीनों घायल हो गए।बाइक पर सवार ढिकाना गांव निवासी सूरज पुत्र रामकिशन 28 वर्ष व ओसिका गांव निवासी सतपाल 36 वर्ष व जगपाल 42 वर्ष पुत्रगण चतर सिंह गम्भीर घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। वहीं घटना के संबंध में दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि ,दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हुई है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।