डीआईजी जेल ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना।

डीआईजी जेल ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना।

चित्रकूट। प्रयागराज परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक (कारागार) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा, प्रशासन और बंदियों के पुनर्वास कार्यक्रमों का गहन अवलोकन किया।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान

डीआईजी ने विशेष सुरक्षा बैरिकों और हाई सिक्योरिटी बैरिकों की तलाशी खुद अपनी मौजूदगी में करवाई। तलाशी अभियान के दौरान कोई निषिद्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

शिक्षा और पुनर्वास प्रयासों की सराहना

जेल में चल रहे शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण करते हुए डीआईजी ने शिक्षा प्राप्त कर रहे बंदियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने में मददगार साबित होंगे।

खानपान और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

पाकशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भोजन की गुणवत्ता परखा और इसे संतोषजनक पाया। महिला बैरिक में बंदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों के पोषण और शिक्षा की व्यवस्था की भी जानकारी ली। साथ ही जेल अधीक्षक को इन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

समस्याओं का समाधान और निर्देश

डीआईजी ने जेल अधीक्षक को समयपूर्व रिहाई से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और पात्र बंदियों की जमानत प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से मुलाकात कर उनकी देखभाल की स्थिति का जायजा भी लिया।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, प्रभारी जेलर रजनीश सिंह, डिप्टी जेलर प्रमोद कुमार कन्नौजिया, जेल चिकित्साधिकारी विकास सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

डीआईजी ने कारागार प्रशासन की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और सुधारात्मक प्रयासों की सराहना की।