चित्रकूट-ग्रामोदय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से किया सौजन्य भेंट।
चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जाकर उनसे सौजंय मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। साथ ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो मिश्रा ने उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में डॉ मोहन यादव द्वारा उच्च शिक्षा के विकास में किए गए योगदान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने ग्रामोदय विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए सहयोग भी मांगा।