थाना पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, 1 कुंतल से अधिक के गांजे सहित 2 गिरफ्तार
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा। थाना पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मिली बड़ी सफलता। एक कुंतल से भी अधिक अवैध गांजा सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
थाना खेकडा पुलिस व एएनटीएफ यूनिट मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा 2 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1 कुंतल 200 ग्राम अवैध गांजा, 2 गैस चूल्हे, 20 खाली पोलोथीन व तस्करी में प्रयुक्त एक गाडी बुलेरो नंबर यूपी 95 डबल्यू-7962 बरामद की गई है।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खेकडा पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त शेख जुम्मन पुत्र शेख जेनल निवासी जवाहर नगर थाना कंकरखेड़ा मेरठ का रहने वाला है जबकि,सुनील कुमार पुत्र सुरेन्द्रपाल सिंह निवासी संजयपुरी कॉलोनी थाना मोदीनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद का निवासी है।