डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी संपन्न
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
किशनपुर बिराल। अंबेडकर भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी और अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के संविधान को महान् ग्रंथ बताया तथा उसकी रक्षा के लिए हर समय तैयार व एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया गया।
महात्माओमप्रकाश दास की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा का संचालन अ भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर गणमान्य सामाजिकों ने पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया । एड संजय सिंह महासचिव ने बाबा साहब के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिलाध्यक्ष डॉ समीर खान ने कहा कि, बाबा साहेब का संविधान दुनिया में बेमिसाल है और हर दलित व गरीब को संरक्षण देने वाला है।इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहींं होगी।
इस मौके पर कुलदीप खोब्बा भीम आर्मी मेरठ मंडल सहसंयोजक, दीपक बरवाला मेरठ मंडल सचिव, संजय सिंह एड जिला महासचिव आजाद समाज पार्टी, सचिन प्रधान पूर्व युथ जिलाध्यक्ष, रविंद्र छपरौली अक्षय कुमार, विकास कुमार, मुकीम काला, जावेद चौधरी, सोनू नदीम, चमन सिंह डॉ सतीश कुमार चमन सिंह जिला संयोजक ने बाबा साहब को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको दलितों मसीहा एवं समाज सुधारक बताया । एडवोकेट गुलशन मदन तेजान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सचिन प्रधान दीपक बरवाला देवराज डॉ विनेश अंकित अक्षयसुनील धींगिया सत्यप्रकाश चंद्रपाल शिवम अरुण अरविंद आदिवासी, उर्मिला कमला, राजीव कुमार रामदासीया हाजी इस्लामू आदि भी मौजूद रहे।