प्रबंधक यशपाल सिंह की मौत से शिक्षण संस्थाओं में शोक की लहर

प्रबंधक यशपाल सिंह की मौत से शिक्षण संस्थाओं में शोक की लहर

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।होली चाइल्ड स्कूल प्रबंधक यशपाल सिंह की असमय मौत से कस्बे की शिक्षण संस्थाओं में शोक की लहर दौड गई। स्कूलों में शोक सभाओं का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट को मौन रख गया।

कस्बे की होली चाइल्ड एकेडमी के प्रबंधक यशपाल सिंह का गुरुवार को असमय निधन हो गया। शुक्रवार को उनका शव कस्बे में पहुंचा। गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया। कस्बे की शिक्षण संस्था गांधी इंटर कालेज, जेनेक्स स्कूल, अर्वाचीन इंटर कालेज, कोणार्क विद्यापीठ, गुरुकुल विद्यापीठ, देव कृष्णा स्कूल, जेपी एकेडमी, जैन एकेडमी आदि  में शोक सभाओं का आयोजन हुआ। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई।