पंचायत का निर्णय :सभासद अंकुश जैन के आफिस के बाहर कूड़े के ढेर लगाना षड्यंत्र का हिस्सा, कानूनी लड़ाई के लिए तैयार
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाज़ियाबाद ।भाजपा के सभासद अंकुश जैन के कार्यालय व घर पर सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा-कचरा डालकर हंगामा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले को लेकर आज गुलाब वाटिका कालोनी की गली नंबर 10 में वैश्य समाज सेवा संस्था के तत्वाधान में पंचायत का आयोजन कर कॉलोनी के गणमान्य लोगों ने पुलिस से इस षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ सर्वसम्मति से कार्यवाही करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि, गुलाब वाटिका कॉलोनी वार्ड नंबर 41 के सभासद अंकुश जैन उर्फ मिंकु ने अपने वार्ड में अत्याधिक गंदगी होने की शिकायत अधिशासी अधिकारी लोनी से की थी। मिंकु का आरोप है कि ,उनकी शिकायत से तंग आकर षड्यंत्र के तहत अधिशासी अधिकारी लोनी व लायन ग्रुप कंपनी ने साथ मिलकर एक 12 से 13 लोगों की टीम उसके वार्ड में सफाई करने के नाम पर भेजी । जैसे ही सफाई करने के लिए उन्हें जगह बताई गई, तो उनमें से ममता नामक सफाई कर्मी ने अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाकर गाली गलौज शुरू कर दी। इससे पूरी टीम सभासद के कार्यालय व घर के सामने एकत्र हो गई और उन्होंने कूड़े कचरे से भरे लोडर व ट्रैक्टर को उसके आफिस व घर के सामने पलट दिया ।
इस मामले में आज वार्ड नंबर 41 के सभासद के खिलाफ षड्यंत्र होने की सूचना मिलते ही वैश्य समाज सेवा संस्था ने गुलाब वाटिका कॉलोनी गली नंबर 10 में एक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में वक्ताओं ने ईओ लोनी व लायन ग्रुप कंपनी के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। पंचायत में उपस्थित सभी समाज के लोगों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि, षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।
पंचायत को सम्बोधित करने वाले में भाजपा नेता डा प्रमेंद्र जांगिड़, पूर्व सभासद सतीश जैन, रवि चौधरी, कृष्ण पाल मलिक, भागवत महाशय, राकेश अग्रवाल, रोहतास मलिक, अमित बालियान, शीशराम अंकुश जैन ,खान साहब आदि ने विचार व्यक्त किये।