इत्र की शीशियों के जरिये जिन्न निकालकर मालामाल करने के झांसा देने वाले 4 गिरफ्तार
••पकड़े गए अभियुक्तों में एक हाफिज भी
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी। थाना पुलिस ने इत्र की खुशबू से जिन्न बुलाकर लोगों को मालामाल करने का लालच देकर ठगने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। पुलिस ने आरोपियो के पास से ठगे हुए हजारो रुपये और लोगों को ठगने के क्रिया में इस्तेमाल होने वाली शीशियों को भी बरामद किया है।
गाजियाबाद के लोनी निवासी मीनू से लोनी के ही निवासी सलीम से दोस्ती हो गई। सलीम ने मीनू को बताया कि, उसका एक दोस्त है, जो हाफिज जी है और वह इत्र की खुशबू से जिन्न को बुला लेगा, फिर जिन्न के द्वारा तुझे पैसो से मालामाल कर देगा। मीनू उसकी बातो मे आ गया और उससे कहने लगा कि, मुझे भी वह इत्र की शीशी दिलवा दे ।
इसके बाद सलीम और हाफिज शमेशर उसको लेकर बालैनी आये जहां, उनके दो साथी मिले और चारों ने मिलकर मीनू को चार इत्र की शीशियां दी ,जिनकी कीमत 60 हजार रुपये बताई । मीनू ने 30 हजार रुपये नकद दे दिए और बाकी पैसे काम होने के बाद देने के लिये कहा। जब वे सभी लोग चले गए, मीनू को कुछ शक हुआ ,तो उसने उन शीशियों की जानकारी की ,तो वह टेट्रा इंजेक्शन की शीशी निकली। जिसके बाद उसने अपने साथ हुई ठगी की सूचना बालैनी थाने को दी ।
बालैनी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य सलीम निवासी लोनी शमशेर निवासी पावी, फरदीन और गुलफाम निवासी लोनी को पकड़ लिया और उनके पास से 24 हजार रुपये की नकदी और दर्जनों शीशियां बरामद कर उन्हें न्यायालय मे पेश किया। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित ने बताया कि, यह गिरोह जिन्न द्वारा पैसों से मालामाल करने का लालच देकर ठगी करता था तथा सीधे लोग इनके चक्कर मे आ जाते थे और अमीर होने के लालच मे इन्हे पैसे दे देते थे।